राज्य

राज्यपाल संतोष गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा, प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना

देवघर

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंगलवार को देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। गंगवार ने मंदिर के शिवलिंग का जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद लिया।

इस दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने राज्यवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और समृद्धि की कामना की। गंगवार ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम पूरे देश और झारखंड के लिए आस्था और श्रद्धा का केन्द्र है। यहां आने से लोगों को अछ्वुत शांति और ऊर्जा का अनुभव होता है। उन्होंने भक्तों से भी अपनी आस्था बनाए रखने का आग्रह किया।

मौके पर देवघर जिला अधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा भी मौजूद थे। उन्होंने राज्यपाल को बाबा बैद्यनाथ धाम का एक मॉडल भेंट किया। गंगवार ने इस मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि यह स्थल न केवल धार्मिक सेक्टर में बल्कि पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।

 

Leave a Reply

Back to top button