छत्तीसगढ़

पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बढ़ी परेशानी..कांग्रेस के इस नेता ने की टिकट निरस्त करने की मांग..

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है और प्रचार प्रसार तेज कर दिए हैं। वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ गई है। कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटने की मांग की है।

इस संबंध में वे PCC चीफ दीपक बैज को ​लिखा है। पत्र में कहा है कि राजनांदगांव से भूपेश बघेल की टिकट काटी जाए और भूपेश बघेल की जगह स्थानीय नेता को टिकट दी जाए। पूर्व CM भूपेश बघेल BJP से मिले हुए हैं। उनके इस पत्र के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में खलबली मच गई है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सुरेंद्र दाऊ वैष्णव ने पूर्व सीएम के सामने भड़ास निकाली और सत्ता के दौरान पूरे पांच साल आम कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं करने की बात कही। इस दौरान सुरेन्द्र ने विधानसभा चुनाव में बड़े अंतर से हार को भी कार्यकर्ताओं से दूरी को सबसे बड़ा कारण बताया।

 

Leave a Reply

Back to top button