राज्य

2 ग्रामीणों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक मौत, एक गंभीर

चतरा

झारखंड में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बारिश के दौरान हो रहा वज्रपात लोगों की जान ले रहा है। ताजा मामला चतरा जिले से आया है। यहां बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर 1 ग्रामीण की मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल हो गया।  

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 1 ग्रामीण की मौत
घटना जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में हुई। बताया जा रहा है कि 2 ग्रामीण गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर महुआ चुनने गए थे। इस दौरान अचानक हुई तेज बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में वह आ गए जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

1 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल
वहीं, घटना में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। बता दें कि राज्य में हो रही बारिश के दौरान वज्रपात ने अब तक कई लोगों की जान ले ली है। मौसम विभाग का कहना है कि अगर बहुत जरूरी काम न हो तो घर से बाहर न निकले। बावजूद इसके लोग वज्रपात के दौरान बाहर निकल जाते हैं जिससे वह अपनी जिंदगी से हाथ धो देते हैं।   

 

Leave a Reply

Back to top button