राज्य

विसर्जन यात्रा के दौरान हाई-टेंशन तार से टकराया झंडा, तीन नाबालिगों समेत पांच लोग झुलसे

जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में सोमवार को विसर्जन यात्रा के दौरान रामनवमी झंडा के बिजली के तार से छू जाने के कारण तीन नाबालिगों समेत कम से कम पांच लोग झुलस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना परसुडीह थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को ‘टाटा मोटर्स मेन हॉस्पिटल' ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने संजय कुमार सिंह नाम के एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए ‘टाटा मेन हॉस्पिटल' स्थानांतरित कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब यशोदानगर शारदा राम बजरंग अखाड़ा समिति के सदस्य रामनवमी विसर्जन यात्रा निकाल रहे थे, जिसमें धार्मिक झंडे भी थे। पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के सदस्य और झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. परितोष सिंह ने बताया, “इनमें से एक झंडा हाई-टेंशन तार से टकरा गया, जिससे तीन नाबालिगों समेत पांच लोग झुलस गए।”

Leave a Reply

Back to top button