राज्य

रांची के इन इलाकों में 12 अप्रैल तक ठप रहेगी बिजली

रांची

राजधानी रांची के लोगों को अप्रैल महीने में बिजली की समस्या झेलनी पड़ सकती है। कहा जा रहा है कि रांची के कई बड़े इलाकों में 3 अप्रैल से 12 अप्रैल तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।    

दरअसल, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड ने एक नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है कि दिनांक 3-04-2025 को गुरुवार सुबह 10 बजे से दिनांक 12-04-2025 को शाम 5 बजे तक 132/33 के. भी. ग्रिड सब स्टेशन हटिया-1 में स्थित 50 एमवीए पावर ट्रांसफर नंबर 1 का मरम्मति कार्य कराना अति आवश्यक है, जिस कारण 132/33 के.भी ग्रिड सब स्टेशन हटिया-1 से निकलने वाली फीडरों से उक्त समय तक बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। जानकारी के मुताबिक राजभवन, हरमू, रातु, ब्रांबे, विधानसभा, बेड़ो आदि में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी क्योंकि इस दौरान मरम्मत का काम किया जाएगा।  

 

Leave a Reply

Back to top button