छत्तीसगढ़

CGHB में त्रुटिवश प्रमोशन प्राप्त एडिशनल कमिश्नर बने एच के वर्मा डिमोट.. उपायुक्त अजीत सिंह पटेल को मिला कोर्ट से न्याय, प्रमोट हो कर बने अपर आयुक्त, आदेश देखिए..

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के इतिहास में पहली बार किसी अपर आयुक्त को डिमोट किया गया है और सर्विस बुक में पहले नम्बर पर रहे सीनियर अफसर अजीत सिंह पटेल को प्रमोट कर अपर आयुक्त बनाने आदेश पारित किया गया है।

हाउसिंग बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार अपर आयुक्त एच के वर्मा कुछ वर्ष पहले एग्जिटिव इंजीनियर थे सर्विस बुक में पहले नंबर पर अजीत सिंह पटेल का नाम रहने के बावजूद अजीत पटेल को सुपरशीट करते हुऐ एडिशनल कमिश्नर की कुर्सी में जा कर बैठ गए और त्रुटिवश प्रमोशन प्राप्त अधिकारी करीब 6 साल तक अपर आयुक्त बन कर वेतन और सरकारी सुविधा लेते रहें।

इस बीच अजीत सिंह पटेल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर अभ्योदन प्रस्तुत कर कोर्ट से न्याय मांगा गुणदोष के आधार पर कोर्ट ने आदेश किया न्यायोचित आदेश मिलते ही हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर ने अपर आयुक्त के पद पर अजीत सिंह पटेल को पद्स्थ करने आदेश पारित किया है।

Additional Commissioner Promotion & Joining

साथ ही छत्तीसगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के कमिश्नर ने  अपर आयुक्त एच के वर्मा को डिमोट कर उपायुक्त बना नया रायपुर से शंकर नगर रायपुर के हाउसिंग बोर्ड ऑफिस में पदस्थ कर दिया है ।

Leave a Reply

Back to top button