राज्य

ओली के बयान के विरोध में नेपाली युवक का सिर मुड़ाकर लिखा जय श्रीराम

 वाराणसी 
विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने और नेपाल के कथित नागरिक का सिर मुड़ाकर फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया। उनके खिलाफ वाराणसी के भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

विश्व हिंदू सेना ने नेपाल के पीएम ओली के बयान की निंदा वाले पोस्टर गंगा किनारे घाटों और मंदिरों पर लगाए हैं। इनके माध्यम से ओली को चीन के इशारों पर चलना बंद करने की चेतावनी भी दी गई है। विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने कहा कि इस पोस्टर का उद्देश्य यह है कि काशी में रहने वाले नेपाली मूल के लोग भी सच के साथ खड़े हों।
 
नेपाल के पीएम ओली के बयाना का अंजाम एक नेपाली युवक को भुगतना पड़ा। हिंदूवादी संगठन के कुछ लोगों ने उसका मुंडन करके सिर पर जय श्रीराम लिख दिया। इस दौरान एक युवक ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद कर दिया। अरुण पाठक यह वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा- 'जय जय श्रीराम।।#विहिसे।'
 
देर शाम भेलूपुर इंस्पेक्टर ने नेपाली समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने, नेपाल के कथित नागरिक का सिर मुड़ाकर फेसबुक पर पोस्ट करने और विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य की भावना पैदा के आरोप में धारा 505 (2), 295 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया। उधर, भेलूपुर थाने पर आचार्य जितेन्द्रानन्द सरस्वती भी पहुंचे थे। वह भी तहरीर दे रहे थे लेकिन पुलिस ने अपनी तरफ से संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत किया।

Back to top button