राज्य

अकालगढ़ में आर्य समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक, शादी में DJ न बजाने पर मिलेगा ये बड़ा इनाम

जींद
जुलाना क्षेत्र के गांव अकालगढ़ में आर्य समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में न केवल कार्यकारिणी का गठन किया गया, बल्कि कई अहम फैसलों पर भी मुहर लगाई गई। इन फैसलों में सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देने की दिशा में कदम उठाए गए।

बता दें कि बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि कोई परिवार विवाह समारोह में डीजे नहीं बजाएगा, तो उसे 5100 रुपये की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। इसका उद्देश्य शोर-शराबे से मुक्त और सादगीपूर्ण विवाह को प्रोत्साहित करना बताया गया। वहीं इसके अतिरिक्त गांव में हवन यज्ञ का आयोजन करने वाले परिवारों को भी 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का फैसला लिया गया।

Leave a Reply

Back to top button