राज्य

सड़क हादसों योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सड़क किनारे ट्रक, ट्रॉली खड़ी करने पर होगी FIR

लखनऊ

महाकुंभ में देश-दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार अपने वाहनों से मेला क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है. भीड़ की वजह से हर रोज कई सड़क हादसे भी देखने को मिल रहे हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सड़क किनारे ट्रक, ट्रॉली खड़ी करने पर FIR की जाएगी.

बता दें कि मुख्य मार्ग, हाईवे पर खड़े वाहनों से हर रोज कई हादसे हो रहे हैं. ऐसे में हादसे पर लगाम लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों पर ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ा करने पर वाहन को सीज करने के निर्देश सूबे के सभी पुलिस कमिश्नर, सभी डीएम, एसएसपी, एसपी को दिए हैं. महाकुंभ तक सड़कों पर गाड़ी खड़ी करने पर सीज किया जाएगा.

60 करोड़ के पार पहुंचा श्रद्धालुओं का आंकड़ा
महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के पवित्र संगम में स्नान करने का अनुमान था. लेकिन सरकार के अनुमान से 15 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया है. यानी आंकड़ा 60.02 करोड़ तक जा पहुंचा है. अब भी महाकुंभ समाप्त होने में 4 दिन बचे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि स्नान करने वालों का आंकड़ा 65 करोड़ को छू जाएगा.

Leave a Reply

Back to top button