राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- सरकार विकास को इतना बढ़ाएगी कि रोजगार की कमी नहीं रहेगी

लखीमपुर खीरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ‘डबल इंजन' सरकार यहां आध्यात्मिक और ईको पर्यटन समेत विकास को इतना बढ़ाएगी कि रोजगार की कमी नहीं रहेगी। योगी आदित्यनाथ ने आज लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ में राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में 1622 करोड़ की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करते हुए यह बात कही। साथ ही मुख्यमंत्री ने ‘छोटी काशी' गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर गलियारे का शिलान्यास भी किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि लखीमपुर खीरी अब पिछड़ा जनपद नहीं है, बल्कि यहां की उर्वर धरती सोना उगलती है। उन्होंने कहा, ‘‘जब देश आजाद हुआ था तो लखीमपुर खीरी विकास में बहुत पीछे था। मलेरिया यहां भय का प्रतीक होता था। दुधवा राष्ट्रीय उद्यान था, लेकिन वहां पहुंचने के साधन नहीं थे। अब पलिया में हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का पैसा भी दिया गया है।'' उन्होंने कहा कि सरकार यहां की बाढ़ की समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ा रही है।

योगी ने कहा, ‘‘डबल इंजन सरकार यहां आध्यात्मिक और ईको पर्यटन समेत विकास को इतना बढ़ाएगी कि रोजगार की कमी नहीं रहेगी।'' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखीमपुर खीरी अब पिछड़ा जनपद नहीं है। उन्होंने कहा कि आज इस जनपद में लगभग 4500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास हुआ है। इसमें गोला गोकर्णनाथ मंदिर का गलियारा और बलरामपुर चीनी मिल लिमिडेट द्वारा लगाया गया देश का पहला पीएलए प्लांट (बायो प्लास्टिक निर्माण) भी शामिल है। योगी ने कहा कि यहां मेडिकल कॉलेज की भी शुरुआत की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की क्षमता का आकलन करना हो तो प्रयागराज महाकुम्भ ही पर्याप्त है, जहां 13 जनवरी से 22 फरवरी (अभी तक) 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की पावन डुबकी लगाई है। यह उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देश-दुनिया के सामने रखता है। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। मुख्यमंत्री ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं। कार्यक्रम में पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, गोला के विधायक अमन गिरि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Back to top button