हरियाणा
हरियाणा में 2 मार्च को निकाय चुनाव होने हैं। इसको लेकर कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच आज यानी 21 फरवरी को कांग्रेस ने अपनी स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल है। इसको लेकर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने जानकारी दी है।
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि आगामी 2 मार्च और 9 मार्च को होने वाले एमसी चुनाव 2025 के दौरान हरियाणा के विभिन्न नगर निगमों और परिषदों की सूचियों के अनुसार स्थानीय स्तर पर पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक के रूप में नामित किया जाता है।