पटना
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र और राज्य सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। सरकार Zero Tolerance Policy के तहत भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। इसी क्रम में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने कार्रवाई तेज कर दी है और आम जनता से सहयोग की अपील की है।
बिहार में इस साल चुनाव होने हैं, ऐसे में सरकार भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं करना चाहती। जहां राज्य सरकार की एजेंसियां लगातार भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रही हैं, वहीं CBI भी भ्रष्ट अधिकारियों और पदाधिकारियों के खिलाफ अभियान तेज कर चुकी है। CBI ने बिहार के आम लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी केंद्रीय अधिकारी या कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने की जानकारी मिले, तो तुरंत एजेंसी को सूचित करें। इस पहल का मकसद भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन को बढ़ावा देना है।
ऐसे करें शिकायत
CBI पटना ने भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं। अगर किसी केंद्रीय पदाधिकारी, कर्मचारी या एजेंसी से जुड़ा कोई अधिकारी रिश्वत मांगता है, तो आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
CBI पटना के हेल्पलाइन नंबर:
मोबाइल: 94310 05682
लैंडलाइन:
0612-2235588
0612-2235566
0612-2235599
ईमेल आईडी:
hozpat@cbi.gov.in
hobacpat@cbi.gov.in
hobscpat@cbi.gov.in