जयपुर,
राजस्थान सरकार ने चर्चित एकल पट्टा भ्रष्टाचार मामले में नई जांच की मांग करते हुए राजस्थान हाई कोर्ट का रुख किया है। ऐसे में इस फैसले से पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। तो दोस्तों चलिए हम आपको बताते हैं….कि क्या है राजस्थान का सबसे चर्चित एकल पट्टा प्रकरण । आज हम इसी को लेकर पूरी खबर में चर्चा करने वाले हैं ।
सरकार की नई अर्जी में क्या है?
एकल पट्टा भ्रष्टाचार मामले में भजनलाल सरकार ने राजस्थान हाई कोर्ट का रुख करते हुए याचिका दायर किया है, जिसमें नई जांच की मांग के साथ पुनरीक्षण याचिका वापल ली है । वहीं ट्रायल कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया जिसमें अभियोजन को वापस लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था । अब सरकार ने दोषपूर्ण क्लोजर रिपोर्ट को चुनौती देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है ।
क्यों उठाए गए नए कानूनी कदम ?
राज्य सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) शिव मंगल शर्मा और विशेष लोक अभियोजक (SPP) अनुराग शर्मा ने इस याचिका को अंतिम रूप दिया है। याचिका में यह दावा किया गया है कि पूर्व में दायर क्लोजर रिपोर्ट अधूरी थी और जांच में गंभीर चूक हुई थी। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरएस राठौड़ की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने इस मामले की समीक्षा कर कई गंभीर खामियों को उजागर किया था। रिपोर्ट में कहा गया कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों और ठोस सबूतों की अनदेखी की गई थी, जिससे क्लोजर रिपोर्ट संदेह के घेरे में आ गई।
सरकार ने पुनरीक्षण याचिका वापस क्यों ली ?
राजस्थान सरकार ने पुनरीक्षण याचिका वापस लेकर ट्रायल कोर्ट के फैसले को समर्थन दिया है। ट्रायल कोर्ट ने पहले मामले को बंद करने से इनकार कर दिया था, जिसे अब सरकार ने सही माना है।