राज्य

मुख्यमंत्री नीतीश ने नई दिल्ली भगदड़ पर जताया दुख, बिहार के प्रभावित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान

बिहार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की मौत पर आज गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।  नीतीश कुमार ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया और मृतकों के परिजनों को दु:ख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है। उन्होंने इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

भगदड़ में बिहार के 9 लोगों की मौत
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में 9 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। बिहार के अलग-अलग जिलों के रहने वाले 9 लोगों की मौत की सूचना है। दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वह घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगालेंगी ताकि घटना के संबंध में सटीक जानकारी मिल सके। 

Leave a Reply

Back to top button