राज्य

बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने दोस्तों संग मिलकर मार डाला, नालंदा में हॉरर किलिंग

नालंदा 
बिहार के नालंदा में युवती की हत्या का पुलिस ने उद्भेदन करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार ये हॉरर किलिंग का मामला है। पुलिस ने इस हॉरर किलिंग मामले में युवती के भाई और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में लखिचक निवासी मृत युवती का भाई राहुल कुमार और उसके दोस्त सोनू और मनोज है।

घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के लखिचक गांव की है। नूरसराय के लखीचक निवासी मदन प्रसाद की 18 वर्षीया बेटी विभा का गांव के ही किसी युवक से प्रेम प्रसंग था। इस प्रेम प्रसंग की भनक राहुल को लग गयी। इसके बाद वह कई बार अपनी बहन को युवक से दूर रहने को कहा, दबाव बनाने के लिए उसके साथ मारपीट भी किया करता था। मगर वह नहीं मानी। नाराज भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची। भाई ने बहन को दलान में बुलाकर दोस्तों संग मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी हत्या के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए शव को ले जाकर अजयपुर गांव के पुल के नीचे फेंक दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि बीते 11 जुलाई को अजयपुर गांव के पुल के नीचे से एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो युवती की पहचान इसी थाना इलाके के लखीचंक गांव निवासी मदन प्रसाद की 18 वर्षीय बेटी विभा कुमारी के रूप में की गई। उस वक्त परिजन किसी पर भी हत्या का आरोप नहीं लगा रहे थे। इससे आशंका जाहिर की जा रही थी कि मामला ऑनर किलिंग का हो सकता है। युवती का मोबाइल नंबर और उसके भाई के मोबाइल नंबर डिटेल्स खंगाला गया तो मामले का खुलासा हो सका। युवती के भाई राहुल को अपनी बहन का प्रेम प्रसंग नागवार गुजर रहा था। इसी बात से आक्रोशित उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया। 
 

Back to top button