राज्य

बिहार: महादलित मिशन घोटाले में आईएएस एसएम राजू समेत 10 पर प्राथमिकी

पटना
बिहार में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बुधवार को महादलित मिशन घोटाला में बिहार महादलित मिशन के पूर्व निदेशक व वरीय आईएएस एसएम राजू समेत 10 पर प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें सेवानिवृत आईएएस राघवेंद्र झा, राज नारायण लाल, रामाशीष पासवान, सहायक निदेशक बीरेंद्र चौधरी, हरेंद्र श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट अफसर देवजाति कर, अनिल कुमार सिन्हा, मिशन संयोजक शशि भूषण सिंह एवं ब्रिटिश लिंगुआ के निदेशक बीरबल झा के खिलाफ निगरानी थाना में प्राथमिकी (केस संख्या 15/2020) दर्ज की है। पूर्व में भी इनमें से एस एम राजू समेत कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ कुछ साल पूर्व एक अन्य मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

Back to top button