राज्य

50 हजार के इनामी बदमाश दीपक सिद्धू को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया

मेरठ
उत्तर प्रदेश में बदमाशों का ताबड़तोड़ सफाया जारी है। विकास दुबे के घटनाक्रम में पुलिस ने एक साथ कई एनकाउंटर कर डाले और अब मेरठ के 50 हजारी बदमाश दीपक सिद्धू को ढेर कर दिया है। बुधवार रात मेरठ के रोहटा थानाक्षेत्र में भदौड़ा गैंग के बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई औऱ वह मार दिया गया। पुलिस के मुताबिक दीपक सिद्धू को एक गोली लगी थी और इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सिद्धू पर हत्या और लूट के कई मुकदम दर्ज थे। मुठभेड़ के दौरान सिद्धू का एक साथी भी था लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया, 'लाहौरगढ़ रजवाहे के पास इन अपराधियों को घेर लिया गया और इसके बाद उधर से गोलीबारी शुरू हो गई।' दीपक के खिलाफ वैसे तो कई केस दर्ज हैं लेकिन इन दिनों वह अमन कॉलोनी निवासी अंकुर की हत्या के केस में फरार चल रहा था। उसे पकड़ने के लिए ही पुलिस ने जाल बिछाया था।

मेरठ के टॉप 10 बदमाशों मे था सिद्धू
दीपक सिद्धू मेरठ के टॉप 10 हदमाशों में शुमार था। रोहता थाना प्रभारी के मुताबिक ये दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर राहगीरों के साथ लूटपाट कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस तलाश में लग गई। रात में एक पुलिया के पास ये बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने सरेंडर करने को कहा तो ये गोलीबारी करते हुए खेत में घुस गए। जवाबी फायरिंग में दीपक सिद्धू उर्फ सत्तू को गोली लगी और दूसरा बदमाश भागने में कामयाब हो गया।

तीन साल में 6,238 एनकाउंटर
यूपी पुलिस पिछले तीन साल और चार महीने में 6,238 एनकाउंटर कर चुकी है जिसमें कुल 123 कथित अपराधी ढेर हो चुके हैं। हाल ही में विकास दुबे एनकाउंटर भी इस लिस्ट में शामिल है। 10 जुलाई को कानपुर के पास एक एनकाउंटर में विकास दुबे को मार गिराया गया था जब वह पुलिस की पिस्टल लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। विकास दुबे के ऊपर 5 लाख रुपये का इनाम था।

शहीद हुए 13 पुलिसकर्मी, 909 घायल
कुल 2,296 कथित अपराधी एनकाउंटर में घायल हुए जिन्हें जिंदा पकड़ा गया। इसके अलावा 13,381 क्रिमिनल ऐसे हैं जिन्हें बिना किसी क्रॉस फायरिंग के पकड़ा गया। यूपी पुलिस के एनकाउंटर में 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 909 घायल हुए। हालांकि इनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियों में विकास दुबे एनकाउंटर ही रहा। इस केस में पुलिस विभाग पर भी सवाल उठे।
 

Back to top button