अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव होने को है और ऐसे में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दो जवान की ड्यूटी के लगाई गईं लेकिन वे अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर अनुशासनहीनता कर रहे थे। सरगुजा रेंज आई.जी.अंकित गर्ग ने दो पुलिस जवानों को सस्पेंड कर दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सस्पेंड होने वाले आरक्षक और प्रधान आरक्षक की ड्यूटी स्थैतिक निगरानी दल के साथ लगाया गया था। लेकिन आकस्मिक निरीक्षण में दोनों जवान का अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर अनुशासनहीनता पाया गया। जिसकी रिपोर्ट पर आई.जी.ने एक्शन लेते हुए दोनों जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वही विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2023 अंतर्गत ऋषिकेश पटेल, उप अभियंता, कार्यालय नगर पंचायत बरमकेला को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने निलंबित कर दिया है। पटेल की ड्यूटी विधानसभा निर्वाचन 2023 में विधानसभा-17 सारंगढ़ के उड़न दस्ता में दल प्रभारी के रूप में लगाया गया था।