राज्य

भागलपुर: बायपास के थानेदार और उनकी पत्नी समेत कुल 125 लोग कोरोना पॉजिटिव

भागलपुर
भागलपुर में कोरोना विस्फोट लगातार जारी है। बुधवार को बायपास के थानेदार व उसकी पत्नी समेत जिले में 125 कोरोना के नये मरीज मिले। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में कोरोना ने जबरदस्त ढंग से इंट्री कर ली है। आलम यह है कि बुधवार को कोरोना ने कमिश्नरी कार्यालय, डीसीएलआर कार्यालय, डब्ल्यूएचओ विभाग में पहली बार एंट्री मारी है। जबकि पुलिस लाइन व मायागंज अस्पताल के तीन-तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, पुलिस लाइन में 24 व 52 वर्षीय महिला पुलिसकर्मी व 38 वर्षीय पुरूष पुलिसकर्मी, मायागंज अस्पताल के 35, 24 व 52 वर्षीय कर्मचारी, कमिश्नर कार्यालय में तैनात 30 व 47 वर्षीय कर्मचारी, डीसीएलआर कार्यालय में तैनात दो कर्मचारी व डब्ल्यूएचओ भागलपुर के एसएमओ का ड्राईवर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

इसके अलावा तातारपुर निवासी 24 वर्षीय युवक, सराय निवासी 43, 49 वर्षीय युवक, जीरोमाइल निवासी 22 वर्षीय युवक, आदमपुर निवासी 30 वर्षीय युवक, गंगटी अलीगंज निवासी 35 व 40 वर्षीय युवक, अलीगंज निवासी 31 वर्षीय युवक, नया टोला निवासी 31 वर्षीय युवक, चुनिहारी टोला निवासी 41 वर्षीय युवक, गांधी कॉलोनी निवासी 59 वर्षीय, एक्सिस बैंक कर्मी 36 वर्षीय, लाल कोठी निवासी 29 वर्षीय युवक, इशाकचक निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग व उनकी 51 वर्षीय पत्नी, मिरजानहाट निवासी 23 वर्षीय युवक और रामसर निवासी 40 वर्षीय युवक, 19 वर्षीय महिला और उसका सात माह का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। 

Back to top button