राज्य

भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने बिहार की जनता से की अपील, कहा- विशेष जमातियों से दूर रहें

पटना 
नेता प्रातिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सरकार की ख़ामियों और लापरवाही के चलते बिहार में कोरोना संक्रमण ने भयानक रूप अख्तियार कर लिया है। बीजेपी दफ़्तर में लगातार वर्चुअल रैली का आयोजन करने से 100 में से 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सत्ताधारी ना जाने कौन सी जमात के लोग है जिन्हें आम आवाम की जिंदगी की चिंता नहीं है? प्रदेशवासियों से आग्रह है संक्रमण फैलाने वाले इन विशेष जमातियों से दूर रह स्वयं, परिवार और राज्य को सुरक्षित रखें।

उन्होंने कहा है कि लगता है सरकार लाशों की ढ़ेर पर चुनाव कराना चाहती है। जब लोक ही नहीं बचेंगे तो तंत्र किसके लिए होगा। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री आवास में परिजनों समेत 85 लोग संक्रमित है, उपमुख्यमंत्री के कई निजी लोग, शीर्ष मंत्री, सांसद, विधायक, वरीय अधिकारी के अलावा मुख्य सचिव, गृह सचिव, पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के अनेक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इस भयावह स्थिति के बीच चुनाव करवा कर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री क्या चाहते है कि लोग बूथ के बाद सीधे शमशान चले जाएं? अभी तो लोगों की जान बचाना ज़रूरी है, चुनाव तो आते-जाते रहेंगे। 

भाजपा के खिलाफ प्रोपोगंडा में लगे तेजस्वी
बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने आरोप लगाया है कि राजद- काग्रेस के लोग भाजपा पदाधिकारियों के बीच कोरोना संक्रमण संबंधित बयानबाजी कर अफवाह फैलाकर घटिया राजनीति करने में लगे हैं। हकीकत यह है कि 110 लोगों की जाँच में पार्टी पदाधिकारी के साथ कुछ स्टाफ, सुरक्षाकर्मी, आसपास के सफाईकर्मी और अन्य जनसामान्य भी शामिल थे। कुल 24 लोगों में कोरोना के प्रारंभिक लक्षण पाए गए जिसमें सिर्फ 5 लोग भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी हैं। ये सभी लोग आईसोलेशन में होम कोरेंटाईन होकर सुरक्षित है। 

Back to top button