राज्य

डेढ़ घंटे दुकान में पड़ा रहा शव, भागलपुर में दवा खरीदने आये अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत

भागलपुर 
भागलपुर शहर के एमपी द्विवेदी रोड स्थित दवा की एक दुकान पर दवा खरीदने आये अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। इसके बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। लोग कोरोना के डर से शव के नजदीक तक नहीं गए वहीं सूचना दिये जाने के बावजूद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता के कारण बुधवार को पूर्वाह्न से ही लाश दुकान पर पड़ी हुई है। दोपहर एक बजे तक लाश को हटाया नहीं जा सका था। 

बुधवार को पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे करीब 50 वर्षीय शख्स एमपी द्विवेदी रोड स्थित आत्माराम मेडिकल स्टोर पर दवा खरीदने के लिए आया था। इसी दौरान अचानक उसकी सांस फूलने लगी और वह दवा काउंटर के सामने ही अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई। उसकी मौत होते ही दवा के दुकान पर दवा खरीदने आये ग्राहक और दवा दुकानदार मौके से भाग निकले। दुकान के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। 

भागलपुर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री प्रशांत लाल ठाकुर ने बताया कि शव को हटाने को लेकर उन्होंने डीएम कार्यालय, भागलपुर की मेयर और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पूर्वाह्न 11:45 बजे तातारपुर पुलिस पहुंची, लेकिन लाश हटाने के लिए कोई प्रयास नही किया गया और पुलिस चली गई। दोपहर 12 बजे 102 नंबर एम्बुलेंस पहुंचा लेकिन कोरोना के डर लाश उठाये बगैर चालक एम्बुलेंस लेकर चला गया। दोपहर बाद एक बजे तक लाश दुकान पर पड़ी हुई थी।

Back to top button