राज्य

महाकोशल चेम्बर ने काहा- बाजार की समय सीमा कम किया जाना आवश्यक 

जबलपुर
महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने करोना महामारी के पुन: बढते प्रभाव के तहत बढ़ रहे मरीजों की संख्या पर चिंता व्यक्त की है। आम जन स्वस्थ रहें व उनके उपयोग की वस्तुए उन तक सुविधानुसार पहुंच सके हम कार्य में संलग्न व्यापारी बंधुओं का आमजन से सबसे ज्यादा संपर्क होता है ऐसे समय में संक्रमण धारित व्यक्ति से अन्य के प्रभावित होने की संभावना खरीददारी एवं दुकानों पर ज्यादा होती है उसी क्रम में संक्रमण से व्यापारी स्वयं व उनके कर्मचारी भी प्रभावित हो सकते है । विगत दिनों इस तरह की घटनाएं हुई है। इन बातों पर गंभीरता से विचार कर महाकोशल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा सभी व्यापारियों से विनम्र अपील की गयी है कि स्वास्थय की दृष्टि से जनस्वास्थ्य व अपने परिवार, व्यापार व स्वयं की सुरक्षा हेतु अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की समय सीमा को घटाते हुए न्यूनतम कर महामारी पर जीत हासिल करने के प्रयास में सहयोग करें द्य इस क्रम में चेम्बर द्वारा सभी व्यापारिक संघो से संपर्क कर दुकानों की कार्यावधि प्रातरू 9 बजे से सांय 7 बजे तक रखने की अवधारणा तय की जा रही है। चेम्बर अध्यक्ष रवि गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश चंडोक, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिलाल पटेल, मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव, कोषाध्यक्ष युवराज जैन गढ़ावाल, सहमंत्री अखिल मिश्र, अनूप अग्रवाल, संयोजक संतोष जैन, प्रवक्ता हेमराज अग्रवाल, संगठन मंत्री अनिल जैन पाली ने सभी व्यापारियों से सहयोग की अपील की है साथ ही आम जन से आग्रह किया है की दुकानों की निर्धारित समय सीमा में ही उपभोग की वस्तुओं की खरीद फरोक्त करे व करोना महामारी से बचे। 

Back to top button