राज्य

भागलपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन 

भागलपुर
भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर अब तेजी से बढ़ रहा है। इस कारण शहर के कई मोहल्ले के समीप पानी पहुंच गया है वहीं एक दिन पहले ही बीहपुर के मध्य विद्यालय, गोविंदपुर कोसी नदी में विलीन हो गया।  बूढ़ानाथ घाट का पानी का फैलाव मसानी काली के पास हो गया है। दीपनगर घाट का पानी ईंट भट्ठा के पास, आदमपुर घाट का पानी बैंक कॉलोनी के समीप पहुंचने से लोगों को मन में भय समा गया है। मानिक सरकार के पास गंगा का पानी कई अपार्टमेंट के नजदीक पहुंच चुका है। दूसरी ओर बरारी पुल घाट के पास पानी तेजी से बढ़ रहा है। पुल घाट समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह कुशवाहा ने बताया कि एक सप्ताह पहले आठ सीढ़ी दूर पानी था और मात्र चार सीढ़ी में बचा है। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को गंगा के जलस्तर में प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की वृद्धि हो रही है। सुबह आठ बजे  गंगा का जलस्तर 31.58 व दोपहर 12 बजे 31.62 तो तीन बजे 31.65 मीटर था। एक दिन पूर्व सोमवार की रात्रि आठ बजे 31.34 मीटर था। बताया गया कि गंगा का जलस्तर अभी बढ़ेगा। बूढ़ानाथ निवासी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि बाढ़ को देखते हुए शंकरपुर दियारा, बिंदटोली, चौवनिया दियारा, दिलदारपुर दियारा के कई किसान मान मंदिर के पास अभी से फसल रख रखे हैं। कुछ लोगों ने बूढ़ानाथ के पास किराये का मकान भी ले लिया है।  

कटाव तेज, स्कूल भवन कोसी में विलीन 
भागलपुर में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से कटाव तेज हो गया है। जिले के बीहपुर में हरिओ पंचायत के गोविंदपुर मुसहरी में कोसी नदी का रौद्र रूप जारी है। कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से कटाव तेज हो गया है। मध्य विद्यालय, गोविंदपुर कोसी नदी में विलीन हो गया। कटाव होने के कारण विद्यालय को पहले ही खाली करा लिया गया था। वहीं मुखिया चंचला देवी, वार्ड सदस्य गुरुदेव ऋषिदेव व पंच महेंद्र ऋषिदेव ने बताया कि नदी में दो घर समाने के बाद लोग बांध पर शरण लिए हुए हैं। कटाव पीड़ितों को अब तक सरकारी राहत के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक सीट ही मिली है। अब तक बेघर हुए करीब 450 महादलित परिवार बांध पर रहने को विवश हैं। 

Back to top button