राज्य

CBSE: दिल्‍ली के 396 सरकारी स्‍कूलों में 100% रिजल्‍ट, सरकारी स्‍कूलों का रिजल्‍ट 98%

नई दिल्‍ली
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे। इस बार दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में 98 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं जो नया रेकॉर्ड है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डेप्‍युटी सीएम-शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आंकड़े सामने रखे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली में प्राइवेट स्‍कूलों का रिजल्‍ट 92.2% रहा है। उन्‍होंने बताया कि 916 सरकारी स्‍कूलों में से 396 ऐसे रहे जहां 12वीं में सारे बच्‍चे पास हुए हैं। केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से लेकर अबतक के रिजल्‍ट्स के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि नतीजे लगातार सुधर रहे हैं।

किसी से कम नहीं दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों के बच्‍चे
2016 में दिल्‍ली का रिजल्‍ट 88.9% थे, 2018 में 90% बच्‍चे पास हुए। 2019 में दिल्‍ली के 94% बच्‍चे सफल रहे जबकि 2020 में 98 प्रतिशत। केजरीवाल ने कहा कि एक जमाना था जब कहते थे कि सरकारी स्‍कूल बहुत खराब होते हैं। उन्‍होंने कहा कि 'हमारी सरकार ने सरकारी स्‍कूलों की सूरत ही बदल गई है।' उन्‍होंने कहा कि 'बच्‍चों ने नतीजों से साबित कर दिया है कि हम किसी से कम नहीं।' सीएम ने कहा कि अब सरकारी स्‍कूलों के टीचर्स प्राइवेट स्‍कूलों से किसी मायने में कम नहीं हैं।

सिसोदिया ने आंकड़े गिनाकर थपथपाई सरकार की पीठ
शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने विभाग में हुए कामकाज गिनाए और फिर आंकड़ों पर बात की। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली सरकार के प्रतिभा विद्यालयों में 99.92% रिजल्‍ट रहा है। 916 सरकारी स्‍कूलों में से 897 स्‍कूल में 90 पर्सेंट से ज्‍यादा पास हुए हैं। इस बार 396 स्‍कूल 100 पर्सेंट रिजल्‍ट वाले हैं जबकि पिछले साल इनकी संख्‍या 203 थी। इवनिंग क्‍लासेज का रिजल्‍ट लास्‍ट ईयर जहां 89.67 पर्सेंट था, वहीं इस साल 96.59% हो गया है। दिल्‍ली एजुकेशन का क्‍वालिटी इंडेक्‍स 2018 में 291 था, 2019 में 306 और इस बार 341 तक पहुंच गया है।

पूर्वी दिल्‍ली की खुशी ने पाए 99.8% नंबर
ओवरऑल रिजल्‍ट की बात करें तो देश में 12वीं के 88.78 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हुए हैं। सोमवार को घोषित किए गए 12वीं के बोर्ड के नतीजों में तिरुवनंतपुरम पहले स्थान पर रहा है। लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन ने 100 प्रतिशत यानी 600 में से 600 अंक हासिल किए हैं। वहीं पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा खुशी अरोड़ा ने हिंदी, राजनीतिक विज्ञान, सोशियोलॉजी और फाइन आर्ट्स में 100-100 नंबर व इकॉनॉमिक्स में 99 नंबर सहित 99.8 प्रतिशत अंक हासिल लिए हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूल की बात करें तो प्रतिभा विकास विद्यालय सूरजमल विहार का रिजल्ट 100 रहा है। यहां दो विषय में 100-100 नंबर सहित 98.4 प्रतिशत अंक के साथ कॉमर्स की छात्रा ज्योतिर्मयी ने स्कूल में टॉप किया है। पिछले साल भी इसी स्कूल की छात्रा ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था।

Back to top button