राज्य

आमरण अनशन के पांचवे दिन जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से प्रशांत किशोर को जबरन किया गिरफ्तार

पटना
ऐतिहासिक गांधी मैदान में आमरण अनशन के पांचवे दिन जिला प्रशासन ने पुलिस की मदद से प्रशांत किशोर को जबरन गिरफ्तार कर लिया। विरोध कर रहे जन सुराज कार्यकर्ताओं को बल पूर्वक खींच-खींचकर हटा दिया गया और पटना पुलिस एंबुलेंस में बैठकर प्रशांत किशोर को ले गई। पुलिस ने गांधी मैदान को पूरी तरह से खाली करवाकर निषेधाज्ञा लागू कर दिया है। इस बीच खबर है कि पटना डीटीओ ने डीएम के आदेश पर पीके के वैनिटी वैन को भी जब्त कर लिया है। अनशन में वैनिटी वैन की सुविधा पर बीजेपी, जदयू, राजद और कांग्रेस के नेताओं ने जमकर राजनीति की।

सोमवार की अहले सुबह करीब पौने चार बजे प्रशांत किशोर को पुलिस नें बलपूर्वक हिरासत में ले लिया। इस दौरान पीके को थप्पड़ भी मारा गया और उन्हें लेकर जा रहे एंबुलेंस का घेराव करने वाले जन सुराज कार्यकर्ताओं को पुलिस ने खींच खींच कर हटा दिया। गांधी मैदान में अनशन के लिए जुटाई गयी सामग्री को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी ने प्रशांत किशोर के उस वैनिटी वैन को भी जब्त कर जिसका उपयोग अनशन के दौरान शौच और नहाने के लिए किया जा रहा था। प्रशांत किशोर बीपीएससी पीटी री एग्जाम की मांग को लेकर 2 जनवरी से गांधी प्रतिमा के पास आमरण अनशन कर रहे थे। जिल प्रसाशन की ओर से पहले ही इस अनशन को अवैध करार दे दिया गया था। इसे लेकर पीके पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी थी।

पीके को गांधी मैदान से हट जाने के लिए अधिकारियों ने कई बार कहा लेकिन वे हटने को तैयार नहीं थे। इसे लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा था कि चार जनवरी को बापू परीक्षा केंंद्र पर हुई रद्द परीक्षा का री एग्जाम लेने के बाद पीके पर कार्रवाई को लेकर कदम उठाया जाएगा क्योंकि गांधी मैदान में धरना प्रदर्शन अवैध है। सोमवार ने प्रसाशन ने अपनी योजना के अनुसार पीके को उठा लिया।

अनशन स्थल पर वैनिटी वैन को लेकर सभी सियासी दलों ने प्रशांत किशोर पर हमला किया। सबसे बड़ी बात तेजस्वी यादव ने कही। वैनिटी वैन के बहाने तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी हमला किया। तेजस्वी ने कहा कि वैनिटी वैन का उपयोग वहां होता है जहां शूटिंग होती है। इसमें एक्टर और एक्ट्रेस बैठते हैं जिन्हें डायरेक्टर-प्रोड्यूसर बैठाते हैं। यहां भी शूटिंग चल रही है। इसका डायरेक्टर कौन है इसे जनता समझ रही है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू, कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद समेत कई नेताओं ने वैनिटी वैन के उपयोग पर सवाल उठाया था। प्रशांत किशोर का असली चेहरा सामने आ गया। इस पर जन सुराज के प्रवक्ता विवेक कुमार ने सफाई भी दी थी कि अनशन में शामिल लोग शौच के लिए कहां जाएंगे।

Leave a Reply

Back to top button