राज्य

कानपुर कांड में गिरफ्तार शशिकांत पांडेय की पत्नी का ऑडियो, ‘सब पुलिस वाले हैं, विकास भैया ने मारा है’

कानपुर
यूपी के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का गुनहगार विकास दुबे भले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा गया हो लेकिन उस केस की एक-एक परते अब खुलने लगी है। मंगलवार को पुलिस ने विकास दुबे के सहयोगी फरार अपराधी और 50 हजार के इनामी शशिकांत उर्फ सोनू पांडेय को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर वारदात में लूटी गई इंसास व एके 47 रायफल और कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद शशिकांत की पत्नी का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहती है मेरे आंगन में पुलिस वाले हैं, इन्हें विकास भैया ने मारा है। 

पढिए शशिकांत की पत्नी का आडियो जिसमें वो घटना के बारे में अपने किसी रिश्तेदार को बता रही है : 
शशिकांत की पत्नी – हैलो भाभी
दूसरी तरफ से – हां 
शशिकांत की पत्नी –  भाभी, बाहर दो आदमी मरे पड़े हैं मेरे दरवाजे पर, आंगन में एक आदमी मरा पड़ा है मेरे दरवाजे पर। ये सब लोग भाग गए हैं, क्या कहेंगे जब पुलिस आएगी। 
दूसरी तरफ से – वे लोग हैँ कौन 
शशिकांत की पत्नी – भाभी वो सब पुलिस वाले हैं, विकास भैया ने मारा है। इन सब लोगों ने मारा है। पुलिस वाले हैँ 
दूसरी तरफ से – हां , सब नंबर डिलिट कर दो सारे 
शशिकांत की पत्नी : हां, सब मोबाइल स्वीच ऑफ करके छुपा दे रहे हैं।  
दूसरी तरफ से – नंबर सारे डिलिट कर दो , कह देना हमको कुछ नहीं पता और अंदर बैठी रहना।  
शशिकांत की पत्नी – भाभी बताइए ,वो पूछेंगे तुम्हारा आदमी कहां गया, दिन में ड्यूटी करके आया था तो क्या बताएंगे, पापा भी भाग गए हैं।  
दूसरी तरफ से – तो कह देना आया ही नहीं वहां से उसकी डबल शिफ्ट थी।  
शशिकांत की पत्नी : तो वहां से पता ही चल जाएगा।  
दूसरी तरफ से -कह देना हमको क्या पता,  हमको बताया ही नहीं । हमको क्या पता, आप बता रहे हैं तो पता चला 
शशिकांत की पत्नी – ये बताइए अगर हम मोबाइल स्वीच ऑफ कर दें तो मोबाइल की लोकेशन नहीं पता चलेगी, ये अपना भी मोबाइल यही छोड़ गए हैं। 
दूसरी तरफ से – तुम बैठी रहो बैठी रहो 
शशिकांत की पत्नी : हम स्वीच आफ कर रहे हैं 
दूसरी तरफ से – तुम पहले इस नंबर को डिलीट कर दो, मेरा वाला भी सोनू वाला भी डिलिट कर देना, तुम ऐसे ही रख दो फोन।  तुम फोन ऐसे ही रख दो, स्वीच आफ मत करो 
शशिकांत की पत्नी – वो कहेंगे तुम्हारे आगंन में आदमी मारा गया तुमने पुलिस को फोन क्यों नहीं किया। हम फोन ही हटा देते हैं। कहेंगे मेरे पास फोन ही नहीं था। दूसरी तरफ से -हां हां , ये ठीक रहेगा ।
शशिकांत की पत्नी –  भाभी अब क्या होगा, हम बहुत परेशान है।  
दूसरी तरफ से – तुम चिंता ना करो, भगवान सब ठीक करेगा, शांत रहो
शशिकांत की पत्नी -ठीक है। 
दूसरी तरफ से – मौका मिले तो निकल जाओ
शशिकांत की पत्नी – अब इस समय रात में कहां निकले। 
 

Back to top button