राज्य

आम आदमी पार्टी  ने उत्तर प्रदेश मे विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की

उत्तर प्रदेश
आम आदमी पार्टी  ने मांग की है कि दिल्ली की तर्ज पर उत्तर प्रदेश मे विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द कर छात्रों को अगली क्लॉस में प्रोन्नत किया जाए।  प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्षों के साथ डिजिटल मीटिंग की जिसमें यह मांग की गई। सभाजीत सिंह ने कहा कि यूजीसी का ये निर्णय गलत है कि आखिरी वर्ष के छात्रों की परीक्षा होनी चाहिए। सरकार को ये आदेश तुरंत वापस लेना चाहिए । उन्होंने बताया कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने  राज्य के अपने विश्विद्यालयों में सभी परीक्षाएं रदद् कर वैकल्पिक आधारों पर छात्रों को डिग्री देने के निर्देश जारी कर दिए है ।

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर अगले एक-दो दिनों में निर्णय लिया जाएगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक राज्य सरकार इस पर फैसला लेगी। उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने यह ऐलान 'हिन्दुस्तान' द्वारा आयोजित ई-संवाद में किया। 'कोरोना काल में नए शैक्षिक सत्र की चुनौतियां' विषय पर आयोजित ई-संवाद  को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमने कल ही शैक्षिक कलेंडर जारी किया था लेकिन यूजीसी की गाइडलाइन कुछ और हैं।  

Back to top button