राज्य

क्या बिहार में फिर से लॉकडाउन लगाने से टूटेगी कोरोना संक्रमण की चेन?

पटना 
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए पूरे बिहार में लॉकडाउन लगाने पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। इस पर मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा। पिछले दो दिनों से राज्य में रोज एक हजार से अधिक कोरोना संक्रमित राज्य में मिले हैं। हालांकि बिहार में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का दर अभी 71 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से काफी अच्छा है। वहीं, 12,364 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर भी चले गए हैं। इसके बावजूद सरकार एहतिहातन पूरे राज्य में लॉकडाउन पर विचार कर रही है। 

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा है कि इस विषय पर मंगलवार को अंतिम निर्णय लिया जाएगा। गौरतलब हो कि राज्य में पटना समेत कई जिलों में लॉकडाउन लागू है। पर, इसे और व्यापक रूप दिए जाने पर विचार चल रहा है। ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ने के साथ ही इसके प्रसार को रोका जा सके। ज्ञात हो कि पूरे बिहार समेत पूरे देश में 24 मार्च की रात से 31 मई तक पूर्ण लॉकडाउन रहा। इसके बाद जून में अनलॉक-1 और फिर जुलाई में अनलॉक-2 लागू हुआ है। 
 

गया के डॉक्टर समेत तीन की कोरोना से मौत
पटना एम्स में सोमवार को गया के डॉक्टर समेत तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध ने भी दम तोड़ दिया। पटना एम्स के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि गया निवासी डॉक्टर डॉ. अश्विनी कुमार (59) वहां के कोतवाली थाने के रामानंदपुर के रहने वाले थे। गया में निजी प्रैक्टिस करते थे। बीमार पड़ने पर दो जुलाई को पटना एम्स में भर्ती करो गए थे। उनकी स्थिति काफी गंभीर थी। उनके अलावा खगड़िया जिले के बेलदौर निवासी उदय कुमार भागवत (65) और सारण के राउजा निवासी अवधेश मिश्रा (61) की मौत हो गई है। वहीं, आइसोलेशन वार्ड में संदिग्ध के रूप में भर्ती महिला शकुंतला देवी (55) ने दम तोड़ दिया। हालांकि शव का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। उधर, सोमवार को 162 लोगों का फ्लू जांच हुआ, जिनमें 45 पॉजिटिव पाए गए हैं। 41 संदिग्धों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। 

पटना के 19 समेत 26 एम्स से डिस्चार्ज
पटना एम्स में इलाजरत 26 लोगों ने कोरोना पर विजय हासिल की है। जिन 26 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, उनमें 19 लोग पटना के हैं। पटना के कोरोना को मात देने वालों में श्रीकृष्णापुरी बोरिंग रोड के सात, नौबतपुर के दो, प्रकाश नगर के एक, लोहिया नगर कंकड़बाग के दो, एएन कॉलेज बोरिंग रोड के एक, सदल्लीचक पटना के एक, खाजेकलां के एक, दुल्हिनबाजार के एक, चांदपुर बेला जीपीओ के एक, राजीव नगर के एक, आशोक राजपथ के एक शामिल हैं। 

Back to top button