पटना
खुद से कम उम्र के प्रेमी से शादी करने की खातिर महिला ने पति की 3.25 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करा दी। पुलिस ने बीते आठ जुलाई को बाढ़ थानांतर्गत शहरी बाजार समिति के गेट के सामने हुई बाढ़ शहरी पावर ग्रिड के गार्ड पंकज कुमार गुप्ता (36) की हत्या की गुत्थी सुलझा दी है।
इस खूनी वारदात की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी बाढ़ के अगवानपुर निवासी शोभा देवी (28) और उसका प्रेमी अगवानपुर निवासी गोलू उर्फ सन्नी 20 निकला। भाई मुकेश ने भी इस घटना में बहन शोभा का साथ दिया। पुलिस ने शोभा, गोलू, साजिश में शामिल मनीष (अगवानपुर, बाढ़), मोहित (अगवानपुर, बाढ़), कांट्रैक्ट किलर आयुष राज (धनामा बाढ़), राजा सिंह (बिचली मलाही, बाढ़) व मुकेश कुमार (सकसोहरा, नालंदा) को गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों से घटना में इस्तेमाल बाइक, दो गोलियां, दो लाख रुपये, पासबुक और ब्लैंक चेक बरामद किए गए हैं। बाढ़ थानेदार संजीत कुमार के मुताबिक, एक अपराधी फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
पति की हत्या के लिए शोभा ने किलर को हस्ताक्षर किया ब्लैंक चेक दिया था। दरअसल सबसे पहले अपराधी राजा सिंह ने 50 हजार एडवांस मागे। झुमका बेचकर शोभा ने उसे 45 हजार रुपये दिये। इसके बाद किलर आयुष ने तीन लाख मांगे। शोभा ने कहा कि वह एडवांस 45 हजार राजा को दे चुकी है। इसके बाद रुपये काम होने पर मिलेंगे। किलर को भरोसा दिलाने को उसने एक ब्लैंक चेक दे दिया। घटना के दूसरे दिन शोभा भाई मुकेश के साथ बैंक गई और रुपये निकालकर आयुष को दे दिये। उधर,आरोपित ने पुलिस को बताया कि यह उसकी पहली वारदात है। शौक को पूरा करने को हत्या की थी, ताकि कुछ रुपये मिल सके।
पति ने लगाई फटकार तो शोभा ने रच दी साजिश
दरअसल, पंकज ने शोभा और गोलू को घंटों फोन पर बातें करते सुन लिया था। यही नहीं, शोभा ने हाथ पर गोलू के नाम का टैटू बनवा रखा था। इसको लेकर पंकज ने एक दिन शोभा को पीटा भी था। यह बात शोभा ने अपने प्रेमी गोलू को बता दी। फिर दोनों ने पंकज को रास्ते से हटा देने की साजिश रच डाली। गोलू ने साथी मनीष को यह बात बताई। मनीष ने आम्र्स एक्ट के मामले में जेल गए मोहित को साजिश बताई। मोहित ने हत्या कराने को युवक रार्जा ंसह से संपर्क साधा। राजा ने एडवांस के रूप में 45 हजार रुपये भी लिये। इसके बाद उसी ने आयुष से संपर्क साधा तो उसने इसके एवज में तीन लाख रुपये मांगे। अंत में बात दो लाख 80 हजार रुपये पर तय हुई।