राज्य

सीएम नीतीश ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, बिहार में एक बार फिर लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन!

पटना
बिहार में एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी है। मंगलवार को नीतीश सरकार ने आलाधिकारियों की हाई लेवल बैठक बुलाई है। मीटिंग में सूबे में बढ़ते कोरोना के मामलों की समीक्षा होगी। इसके बाद और अंतिम तौर पर लॉकडाउन पर सहमति बनाई जाएगी। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार पूर्ण लॉकडाउन पर विचार कर रही है। मंगलवार तक इस संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

सोमवार को सभी 38 जिले में 1116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई
उल्लेखनीय है कि बिहार में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के  सभी 38 जिलों में सोमवार को 1116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,421 हो गयी। वहीं  राज्य में एक डॉक्टर की भी संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में कोरोना संक्रमण से किसी डाक्टर की मौत का यह पहला मामला है। एम्स, पटना के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 54 वर्षीय डॉ अश्वनी नंदकुलियार की मौत हो गयी। वे गया में जेनरल फिजिशियन थे और निजी क्लीनिक चलाते थे। इसके साथ ही 9 संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी। 

बिहार सरकार के मंत्री सहित 1116 नए कोरोना संक्रमित मिले, 9 की मौत
जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए मंत्री शैलेश कुमार के बारे में बताया गया कि क्षेत्र में ही किसी कार्यकर्ता से संपर्क में आने के बाद वे संक्रमित हो गए। मंत्री अपने आवास में ही क्वारंटाइन हो गए हैं। इधर ग्रामीण कार्य विभाग का एक सहायक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप है। वहीं, जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर बताया कि उनकी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों कोरोना संक्रमित हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में सोमवार को 1116 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई। इनमें अररिया में 1, अरवल में 20, औरंगाबाद में 3, बाँका में 3, बेगूसराय में 79,भागलपुर में 78, भोजपुर में 33, बक्सर में 1, दरभंगा में 3, पूर्वी चंपारण में 11, गया में 65, गोपालगंज में 22, जमुई में 28, जहानाबाद में 17, कैमूर में 18,कटिहार में 28, खगड़िया में 9, किशनगंज में 8,लखीसराय में 17, मधेपुरा में 7, मधुबनी में 41, मुंगेर में 68, मुजफ्फरपुर में 76, नालंदा में 24, नवादा में 7, पटना में 229, पूर्णिया में 8, रोहतास में 51, सहरसा में 11, सारण में 8, शेखपुरा में 5, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 6, सीवान में 50, सुपौल में 3, वैशाली में 6 और पश्चिमी चंपारण में 39 नए संक्रमित मिले। इसप्रकार, सभी 38 जिलों में 1116 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

Back to top button