राज्य

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच के विभागाध्यक्ष और आठ माह का मासूम समेत 57 कोरोना संक्रमित

भागलपुर
भागलपुर में कोरोना संक्रमण का दायरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है। जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल जेएलएनएमसीएच के एक विभाग के अध्यक्ष और स्पेशल ब्रांच के दारोगा समेत जिले के 57 लोग एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1101 पर पहुंच गया। सोमवार को पाये गये कोरोना संक्रमितों में से 24 लोग शहरी क्षेत्र के हैं। शहरी क्षेत्र में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 276 पर पहुंच गया है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को 67 वर्षीय मायागंज अस्पताल के एक विभाग के अध्यक्ष सह वरीय डॉक्टर, स्पेशल ब्रांच के 52 वर्षीय दारोगा, सुरखीकल निवासी 44 वर्षीय महिला व उसके घर का ही 24 वर्षीय युवक, यहीं की रहने वाली 20 व 24 वर्षीय युवती, चमेलीचक हबीबपुर निवासी 48 वर्षीय युवा राजद नेता, कोतवाली चौक निवासी 58 वर्षीय बिल्डिंग मटेरियल के कारोबारी व उनका 31 वर्षीय बेटा, कचहरी चौक स्थित एक मॉल का 27 वर्षीय स्टोर मैनेजर समेत 25 व 30 वर्षीय कर्मचारी, भीखनपुर निवासी 53 वर्षीय अधेड़,16 वर्षीय किशोर व 32 वर्षीय युवक,  तिलकामांझी निवासी 55 वर्षीय अधेड़ व 25 वर्षीय युवक, खंजरपुर निवासी 38 वर्षीय युवक, जीरोमाइल निवासी 43 व 30 वर्षीय युवक, तिलकामांझी चौक के समीप स्थित एक निजी अस्पताल की 40 वर्षीय महिला कर्मचारी, मोजाहिदपुर निवासी 45 वर्षीय युवक, 30 वर्षीय युवक, लोदीपुर छोटी मस्जिद निवासी 50 वर्षीय अधेड़ व आशियाना अपार्टमेंट जब्बारचक निवासी सात माह 15 दिन का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। 

नगर आयुक्त और उपनगर आयुक्त होम क्वारंटाइन
डीएम और एडीएम के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नगर आयुक्त जे प्रियदर्शनी और उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने भी खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। डीएम के साथ कई बैठक में ये दोनों पदाधिकारी शामिल रहे हैं। इसी वजह से दोनों पदाधिकारी होम क्वारंटाइन हुए हैं। दोनों पदाधिकारी घर से ही काम कर रहे हैं। उपनगर आयुक्त सत्येंद्र वर्मा ने फोन पर यह जानकारी दी। 

Back to top button