राज्य

बिहार में 1166 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 17421 हुई

पटना 
बिहार में सोमवार को 1166 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17421 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अररिया में 1, अरवल में 20, औरंगाबाद में 3, बाँका में 3, बेगूसराय में 79, भागलपुर में 78, भोजपुर में 33, बक्सर में 1, दरभंगा में 3, गया में 65, पूर्वी चंपारण में 11, गोपालगंज में 22, जमुई में 28, जहानाबाद में 17, कैमूर में 18, कटिहार में 28, खगड़िया में 9, लखीसराय में 17, मधेपुरा में 7, मधुबनी में 41, मुंगेर में 68, मुजफ्फरपुर में 76, नालंदा में 24, नवादा में 7, पटना में 228, पूर्णिया में 8, रोहतास में 51, सहरसा में 11, समस्तीपुर में 29, सारण में 8, शेखपुरा में 5, शिवहर में 4, सीतामढ़ी में 6, सीवान में 50, सुपौल में 3, वैशाली में 6 और पश्चिमी चंपारण में 39 नए संक्रमित मिले हैं।

बुडको में भी कोरोना बम फूटा है। वहां के एमडी रमन कुमार सहित कुछ कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पटना के डीएम कुमार रवि ने एमडी के संक्रमित होने की पुष्टि की है। शनिवार शाम एम्स द्वारा जारी बुलेटिन में बुडको के एक 38 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई थी। रमन कुमार बुडको के साथ-साथ आवास बोर्ड के भी एमडी हैं। फिलहाल बुडको के यहां के राजापुल स्थित दफ्तर को बंद कर दिया गया है।

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से पटना में डीएम ने यहां एक सप्ताह का लॉकडाउन घोषित कर रखा है। मगर बारिश में जलजमाव आदि से जुड़ी व्यवस्थाओं के चलते नगर निगम, बुडको को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है। इनके दफ्तरों में मानसून की तैयारियों को लेकर लगातार काम भी चल रहा है। मगर अब बुडको के तमाम इंजीनियर, पदाधिकारी और कर्मचारी डरे हुए हैं। 

Back to top button