राज्य

दरियागंज के मोहल्ला क्लीनिक में आग लगी, एक शख्स की मौत

नई दिल्ली
दिल्ली के दरियागंज स्थित मोहल्ला क्लीनिक में रविवार रात को भीषण आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं और कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन इस दर्दनाक हादसे में एक शख्स की जलकर मौत हो गई। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। दमकल कर्मियों को मौके पर पहुंचने पर पता चला कि मोहल्ला क्लीनिक के लिए साइट पर बनाई गई पोर्टा कैबिन में आग लगी थी। दरियागंज थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 285 / 304A के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।
 

Back to top button