राज्य

कार्ति चिदंबरम मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने CBI को जारी किया नोटिस

नई दिल्ली
दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की याचिका पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी किया है। इस याचिका में कार्ति चिदंबरम ने जमानत की शर्तों में संशोधन की मांग की है। अदालत ने इस मामले में सीबीआई से जवाब देने को कहा है और मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी 2025 को निर्धारित की है।

क्या है मामला?
कार्ति चिदंबरम पर भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में आरोप हैं। उन्होंने अपनी जमानत शर्तों को बदलने की मांग की है जिससे उनकी गिरफ्तारी से बचने में मदद मिल सके। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर उन्हें जवाब देने को कहा है।

अगली सुनवाई 16 जनवरी को
अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी 2025 को होगी जब अदालत सीबीआई से कार्ति चिदंबरम की याचिका पर जवाब मांगेगी।

Leave a Reply

Back to top button