राज्य

पटना के इन इलाकों में तेजी से फैला रहा है कोरोना संक्रमण, अब एंटीजन किट से होगी जांच

पटना 
पटना सिटी के बाद अब राजधानी के कदमकुआं, कंकड़बाग और सचिवालय थाना इलाकों मेंतेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। रविवार को भी जिले में कुल 158 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 2305 हो गई है। रविवार को मिले अधिकतर संक्रमितों में पटना शहरी इलाके के कदमकुआं, कंकड़बाग, सचिवालय समेत अलग-अलग मोहल्ले के हैं। हालांकि जिला प्रशासन की जारी सूची के मुताबिक जिले में अब तक 2012 कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें अभी 853 सक्रिय मरीज है। शनिवार को 183 लोगों में बीमारी होने की पुष्टि की गई।

इसके अलावा बिहटा, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, पटना सिटी से भी कई संक्रमित मिले हैं। रविवार को मिले संक्रमितों में पटना एम्स में इलाजरत 36 नए संक्रमितों में से 18 पटना के हैं। इसके अलावा नवादा के डीएम यशपाल मीणा को भी संदिग्ध मानते हुए पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, भागलपुर के डीएम संक्रमण के बाद एम्स लाए गए हैं। पीएमसीएच में रविवार को भी एक महिला स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाई गई। यह माइक्रोबायोलॉजी लैब में टेक्नीशियन है। इसके अलावा पटना हाइकोर्ट में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्य रहे 20 सुरक्षाकर्मियों को भी कोरोना होने की सूचना है। साथ ही 30 अन्य गार्ड के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं आईजीआईएमएस में इलाजरत गोसाईंटोला, पाटलिपुत्रा इलाके का मरीज कोरोना संक्रमित मिला है। पटना में अबतक मिले कुल 2305 कोरोना संक्रमितों में से 2005 सरकारी जांच लैब और अस्पतालों के पॉजिटिव हैं, जबकि 300 संक्रमित निजी लैबों में अपनी जांच कराई है। 

पटना में आज से एंटीजन किट से जांच
डीएम कुमार रवि ने बताया कि 11 जुलाई तक पटना जिले में 1829 पॉजिटिव मामले में 1159 ठीक होकर घर चले गए। दो दिनों के अंदर 693 लोगों का कांटैक्ट ट्रेसिंग किया गया है। डीएम के मुताबिक, 2000 एंटीजन किट मिली हैं, जिससे सोमवार से जांच होने लगी। एंटीजन टेस्ट से आधा घंटे में रिपोर्ट आ जाएगी। वहीं, जांच में तेजी लाने के लिए छह केंद्रों में लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। डीएम ने लोगों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की है।

पटना में अब तक 24 हजार सैंपलों की जांच
सिविल सर्जन के मुताबिक, जिले में अब तक कुल 24 हजार 997 सैंपलों की जांच की गई है, जिनमें अबतक कुल 2305 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। रविवार को पटना से कुल 612 सैंपलों को जांच के लिए भेजा गया। इनमें 555 आरएमआरआई, जबकि 57 पीएमसीएच में भेजे गए हैं। 2305 में से अबतक 1327 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 23 लोग अब तक कोरोना से मरे हैं। रविवार को एम्स में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। पीएमसीएच में दो लोगों के मरने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

Back to top button