अरवल
बिहार के अरवल जिले के किंजर-पाली पथ पर रविवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की देर रात एक ऑटो पर सवार होकर लोग पालीगंज से अपने घर सिगोड़ी थाना के नदहरी लौट रहें थे। ऑटो पर 7 लोग सवार थे। पटना-अरवल जिला के सीमा धोखहरा गांव के समीप कींजर की ओर से तेज गति से आ रही सूमो विक्टा गाड़ी सीधे ऑटो में टक्कर मार दिया। जिससे ऑटो फिल्मी स्टाइल में कई बार पलटी खाया।
ऑटो पर सवार 4 लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। दो को गंभीर चोट आयी हैं। मरने वाले में तीन सिगोड़ी थाना क्षेत्र के नदहरी गांव के है। वहीं चारों मरने वाले भी पटना जिले के हैं। सड़क दुर्घटना में जो दो जख्मी हुये है वह भी पटना जिले के हैं। सड़क दुर्घटना में मरने वाले दो ऑटो चालक व खलासी हैं। भीषण सड़क दुर्घटना के बाद सूमो विक्टा का चालक फरार हो गया है। पुलिस सभी लाश को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।