धारूहेड़ा (रेवाड़ी).
रेवाड़ी में करीब तीन साल से फुट ओवरब्रिज की बाट जोह रहे लोगों के लिए खुशी की खबर है। हाईवे पर मालपुरा के बाद बनने वाले फुट ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल चुकी हैं। दिसंबर माह में फुट ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो जाएगा। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास कट बंद होने से हजारों श्रमिक जान हथेली पर लेकर हाईवे पार कर रहे है। कोई डिवाइडर कूद रहा है तो लंबी दूरी के चलते कापड़ीवास ओवरब्रिज के पास से हाईवे पार करने को मजबूर है, लेकिन करीब 23 माह पहले मंजूर हुए फुट ओवरब्रिज बजट के अभाव में लटका हुआ था।
जनवरी 2022 हुई थी घोषणा
बता दें कि करीब ढाई साल पहले जनवरी 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मालपुरा में एक कार्यक्रम में आए थे। उस समय ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने यहां पर फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने की घोषणा की थी। मालपुरा के आसपास कंपनियां हैं। कालोनियों से बाइक व पैदल आने वाले श्रमिक पैदल हाइवे पार करने को मजबूर हैं। इसके अलावा, गांव के बच्चों और बुजुर्गों को हाईवे के आर- पार जाते समय और ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। हाईवे पर क्रासिंग सुविधा नहीं होने के लोग अक्सर रेलिंग कूद कर हाईवे पार करते हैं जिसके चलते यह जानलेवा बना हुआ था।
कट बंद होने से बढ़ी समस्या
हाईवे से रोजाना बड़ी संख्या में श्रमिकों को हाईवे क्रास करना पड़ता है। पहले तो हीरो कट के पास हाईवे से क्रासिंग थी, लेकिन पिछले साल दिसंबर माह में इस कट को बंद करने यह समस्या ओर गंभीर हो गई है। आए दिन यहां पर हादसे हो रहे है।