भलाई
भिलाई इस्पात संयंत्र की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था के बावजूद चोरियों का सिलसिला रुक नहीं पा रही है.मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात CISF ने दो युवको को मशीन रिपेयर शाप से कॉपर केबल चोरी कर ले जाते पकड़ा है. एसआई संदीप कुमार की रिपोर्ट पर भट्टी पुलिस ने आरोपी प्रदीप चन्द्राकर और महेंद्र लोधी के खिलाफ भादवि धारा 379,447 तथा छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 25,26 के तहत जुर्म दर्ज किया.दोनों आरोपी ने 10-10 किलो कॉपर केबल PVC सहित जब्त हुआ. आरोपियों ने बताया की उन्होंने केबल को ब्लास्ट फर्नेस क्षेत्र से चोरी किया था वे दीवार फांदकर चोरी की नियम से संयंत्र में प्रवेश किये थे. दोनों आरोपी को भट्टी थाना के सुपुर्द किया गया.