छत्तीसगढ़

CG- रेत माफियाओं ने बीजेपी नेता और उनके बेटे से की मारपीट..कार का शीशा तोड़ा, FIR दर्ज..

महासमुंद। रेत माफियाओं ने महासमुंद जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू और उनके बेटे के साथ मारपीट की। बुधवार को रात 8:50 बजे महानदी से अवैध रूप से रेत खनन कर हाइवा से ले कर जा रहे थे। इस दौरान जनपद अध्यक्ष और उनके बेटे विवेक साहू ने उन्हें रोककर ड्राइवर से रायल्टी पिट पास के संबंध में पूछताछ की।

ड्राइवर ने बताया कि उसके पास रायल्टी पिट पास नहीं है। जिसके बाद जनपद अध्यक्ष ने इस मामले की सूचना जिला खनिज अधिकारी को दी। हाइवा चालक ने फोन कर रेत माफिया को खबर कर दी। जिसके बाद रेत माफियाओं की गुंडागर्दी देखने को मिली।

बरबसपुर निवासी झाला चंद्राकर (रेत माफिया) ने ड्राइवर की सूचना पर वैभव चंद्राकर और तरुण चंद्राकर के साथ सिरकोनी चैक पहुंचे। वहां पहुँच कर माफियाओं ने अवैध खनन की जानकारी देने के लिए मौके पर पहुँच कर यतेन्द्र साहू और विवेक साहू पर के साथ भारी मारपीट की और उनकी कार के साथ भी तोड़फोड़ कर दी। जिसके बाद जनपद अध्यक्ष की शिकायत पर खनन माफिया के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने FIR दर्ज किया है।

 

Leave a Reply

Back to top button