अंबिकापुर। सरगुजा जिले में हसदेव बचाव आंदोलन के धरना स्थल में आग से वहां बनाए गए झोपड़ीनुमा पंडाल खाक हो गए। हरिहरपुर में हसदेव कोयला खदानों के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है।
हसदेव अरण्य बचाव समिति 755 दिन से आंदोलन कर रही है। इसी बीच रविवार रात को यह घटना हुई है। हालांकि आग कैसे लगी या लगाई गई यह साफ नहीं हो पाया है।