राज्य

अजमेर : शाहपुरा विधायक बैरवा का विरोध, एसडीएम नेहा के साथ अभद्रता करने पर छीपा समाज ने जताई नाराजगी

अजमेर.

अजमेर शाहपुरा से भाजपा के विधायक लालाराम बैरवा के खिलाफ छीपा समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। दरअसल, बीते दिनों शाहपुरा में आयोजित कैंप के दौरान विधायक बैरवा और एसडीएम नेहा छिपा की नोंक झोंक हो गई थी। इस दौरान विधायक बैरवा ने तल्ख भाषा में एसडीएम को फटकार लगा दी थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था।

इसी घटना को लेकर छीपा समाज के लोगों ने बुधवार का अजमेर में विरोध-प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि विधायक द्वारा समाज की बेटी पर ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मामले को लेकर आक्रोशित छीपा समाज के लोगों ने विधायक बैरवा पर कार्रवाई करने को लेकर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम शिकायत सौंपी।

Leave a Reply

Back to top button