बिलासपुर
एक कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कार चालक को रोककर अंधाधुंध फायरिंग की गयी है। इलाके में हड़कंप मचा है। पूरी घटना सकरी बाईपास के पास की है।
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता और महामंत्री को गोली मारकर हत्या की गई है. ये सकरी की वारदात है. खूनी खेल से इलाका दहशत में है. सन्नाटा पसरा हुआ है. बताया जा रहा है, कांग्रेस कमेटी के महामंत्री की गाड़ी में ग़ोली चली है. सिर में गोली मारी गई है. कांग्रेस नेता की मौके पर मौत हो गई है. वहीं अज्ञात आरोपी फरार हो गये हैं। मौके पर एसपी आईजी पहुँच गए हैं।