छत्तीसगढ़

खेलते-खेलते नहर में गिरा बच्चा..3 KM दूर मिला शव..

बालोद

नहर के समीप झोपड़ी बनाकर रह रहे परिवार का मासूम खेलते-खेलते बहते पानी में जा गिरा. लेख राम यादव प्रेम विवाह करने के बाद अपनी पत्नी के साथ अर्जुन्दा में खरखरा नहर से लगभग 50 मीटर दूर एक झोपड़ी बनाकर रहते हैं. उनका डेढ़ वर्षीय बेटा रिहान यादव गत दिवस खेलते-खेलते नहर किनारे पहुंचकर बहते पानी में जा गिरा. इधर मासूम के नहीं मिलने पर माता-पिता और अड़ोस-पड़ोस के लोग मोहल्ले और नहर में ढूंढने लगे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिला.इस पर परिजनों ने अर्जुंदा पुलिस को सूचना दी.

 

पुलिस ने भी मासूम को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिली. गांव से 3 किमी दूर नहर में मासूम का शव मिला. इसी दौरान ग्राम ओराड़साखरी के ग्रामीणों ने खरखरा नहर में मासूम बालक की शव मिलने की जानकारी दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Back to top button