छत्तीसगढ़

CG- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखी 4 एंबुलेंस में लगी आग.. मौके पर पहुंची दमकल की टीम..

रायपुर। राजधानी रायपुर के भाठागांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर रखी 4 संजीवनी 108 एंबुलेंस में अचानक आग लग गई। पहले एक एंबुलेंस में आग लगी इसके बाद पास खड़ी अन्य गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई। इस दौरान आसपास मौजूदा लोगों में अफरातरफरी मच गई। मामला भाठागांव क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, जब एंबुलेंस में आग लगी उस वक्त इसके आसपास कुछ लोग खड़े हुए हुए था। इस दौरान एक एंबुलेंस से अचानक आग के साथ धुंआ उठने लगा। इस आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Back to top button