स्पोर्ट्स

दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का धमाका: ठोका शानदार शतक, रचा अनोखा रिकॉर्ड

नई दिल्ली 
यशस्वी जायसवाल का बल्ला भले ही अहमदाबाद टेस्ट में नहीं चला लेकिन दिल्ली टेस्ट में उन्होंने इसकी कसर पूरी कर दी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में शानदार सेंचुरी लगाई. यशस्वी जायसवाल ने 7वीं बार टेस्ट क्रिकेट में सैकड़ा जड़ा है. यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पहला शतक लगाया है. वहीं इस टीम के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है. यशस्वी ने अपने इस शतक के साथ कई और बड़े कारनामो को अंजाम दिया लेकिन पहले जानिए कि कैसे ये खिलाड़ी अपने 7वें शतक तक पहुंचा.

पहली गेंद से टच में नजर आए जायसवाल
यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत संयम से की. आमतौर पर ये खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है लेकिन दिल्ली की पिच पर उन्होंने टाइम लिया. इस खिलाड़ी ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 15.4 ओवर में 50 रन जोड़े. राहुल आउट हो गए लेकिन जायसवाल टिके रहे और उन्होंने 10 चौकों की मदद से 82 गेंदों में हाफसेंचुरी पूरी की. इसके बाद इस खिलाड़ी ने साई सुदर्शन के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को और मजबूत स्थिति में पहुंचाया और इसके बाद जायसवाल ने 145 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.

जायसवाल ने बनाए ये रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल सुनील गावस्कर के बाद सबसे तेजी से यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने 71 पारियों में ये आंकड़ा पार किया. सुनील गावस्कर ने 69 पारियों में 3000 रन बनाए थे.

सिर्फ सचिन से पीछे यशस्वी
यशस्वी जायसवाल की उम्र महज 23 साल है और इस खिलाड़ी ने 7 टेस्ट शतक लगा दिए हैं. इतनी कम उम्र में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन ने लगाए थे. उन्होंने 11 सेंचुरी ठोकी थी. जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतकों के मामले में पंत और राहुल को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ने 6-6 टेस्ट शतक लगाए हैं जबकि इस टूर्नामेंट में जायसवाल के 7 शतक हो गए हैं.

 

Leave a Reply

Back to top button