दुबई
एशिया कप का 10वां मैच आज पाकिस्तान और मेजबान यूएई के बीच दुबई में खेला गया. इस मैच में 41 रनों से यूएई को हराकर पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. रविवार को पाकिस्तान की भारत से भिड़ंत भी पक्की हो गई है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर यूएई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमां की फिफ्टी और शाहीन आफरीदी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर यूएई के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी यूएई की टीम 105 रनों पर ही सिमट गई.
बता दें कि ये मैच तय समय से एक घंटे की देरी से शुरू हुआ था. क्योंकि पाकिस्तानी टीम ने शाम करीब 6 बजे इस मैच को खेलने से इनकार कर दिया था. हालांकि, बाद में पाकिस्तानी टीम मैच खेलने के लिए पहुंची. इस ग्रुप से टीम इंडिया और पाकिस्तान ने क्वालिफाई किया है, जबकि यूएई और ओमान बाहर हो गए हैं. 21 सितंबर को भारत-पाक मैच होगा.
ऐसी रही यूएई की पारी
147 रनों के जवाब में उतरी यूएई की शुरुआत अच्छी रही. वसीम और शराफू ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. लेकिन तीसरे ओवर में टीम को पहला झटका शराफू के रूप में लगा. इसके बाद कप्तान वसीम भी सस्ते में निपट गए. जोहैब भी कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद राहुल चोपड़ा ने 35 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की. ध्रुव ने उनका साथ भी दिया. लेकिन दोनों का विकेट गिरने के बाद यूएई की पारी बिखर गई और ये मुकाबला गंवा दिया. इस हार के साथ ही यूएई का एशिया कप अभियान भी समाप्त हो गया है.
ऐसी रही पाकिस्तान की पारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में पाकिस्तान को झटका लगा जब सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हो गए. भारत के खिलाफ भी अयूब खाता नहीं खोल सके थे. इसके बाद तीसरे ओवर में फिर पाकिस्तान का विकेट गिरा और फरहान आउट हो गए. फिर फखर जमां ने पारी को संभालने की कोशिश की. उन्होंने अर्धशतक भी लगाया. लेकिन पाक के रनों की रफ्तार धीमी ही रही. लेकिन अंतिम ओवरों में शाहीन शाह आफरीदी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 14 गेंद में 29 रन पीट दिए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 146 रन बना लिया.
बता दें कि ये मुकाबला सुपर-4 के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए अहम था. इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने टीम इंडिया के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया. पाकिस्तान ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ की थी. इस मैच में पाक को बड़े अंतर से जीत मिली थी. लेकिन दूसरे मैच में उसे भारत के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
मैच से पहले हुआ तगड़ा ड्रामा
इस मैच के शुरू होने से एक घंटे पहले पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि पाकिस्तान यूएई के साथ मैच नहीं खेलेगा. टीम होटल से स्टेडियम के लिए रवाना भी नहीं हुआ. मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग पर पीसीबी अड़ा रहा. लेकिन आईसीसी ने उनकी एक न सुनी और बाद में पाकिस्तान मैच खेलने के लिए राजी हो गया. इस मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट ही रेफरी रहे.