राज्य

भजनलाल शर्मा के कंट्रोल में रहेगी पुलिस, CM ने अपने पास रखे 8 विभाग

जयपुर
राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर राज्यपाल कलराज मिश्रा ने मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पास गृह समेत 8 विभाग रखे हैं। पुलिस और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के पास रहेगी। वहीं, वित्र मंत्रालय डिप्टी सीएम दीया कुमारी संभालेंगी।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने पास गृह विभाग के अलावा 7 और विभाग रखे हैं। वह कार्मिक विभाग, आबकारी विभाग, गृह विभाग, आयोजना विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ- मुख्यमंत्री सचिवालय, सूचना एवें जनसंपर्क विभाग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) भी संभालेंगे।

 

Leave a Reply

Back to top button