छत्तीसगढ़

सभी एसपी को CM साय ने दी सलाह, पुलिस के हाथ लोहे की तरह और दिल मोम जैसा होना चाहिए..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के अंतिम सत्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने देश में अपराधों की रोकथाम के लिए बेसिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था पर लंबी समीक्षा के बाद महत्वपूर्ण निर्देश दिए और कहा, कहा – कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में दो दिनों तक बहुत सार्थक चर्चा हुई है, इसका रिजल्ट दिखना चाहिए।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा , पुलिस के हाथ लोहे की तरह और दिल मोम जैसा होना चाहिए, छत्तीसगढ़ में शांति-सुरक्षा स्थापित करने का संकल्प लेकर जाएं अधिकारी, तभी होगा विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण, शासन के लिए कलेक्टर-एसपी आंख, कान और हाथ, कानून व्यवस्था दुरुस्त करने में आपकी सबसे अहम भूमिका, अवैध शराब, जुआ-सट्टा, नशाखोरी पर हो जीरो टॉलरेंस, शिकायतें मिलने पर एसपी जिम्मेदार होंगे। विधि की मंशा के अनुरुप लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम हो।

Leave a Reply

Back to top button