राज्य

Rape Victim: दरिंदगी के जख्मों से भरा शरीर, दिमाग, फेफड़े-पेट में भी चोट, सिर फाड़ा-कान काटा, दर्दनाक दास्तां

कोटपूतली-बहरोड़/जयपुर.

दुष्कर्म पीड़िता वेंटिलेटर पर है, उसकी सांस चल रही है, लेकिन वह किसी से बात करने की हालत में नहीं है। उसका पूरा शरीर जख्मों से भरा हुआ है। सिर पर पांच से ज्यादा गहरे घाव हैं और कान बीच से कट गया है। हाथ और पैर पर भी गहरे जख्म हैं। यह सब जख्म शरीर पर दिख रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि हमले में उसके पेट, फेफड़े और दिमाग तक में चोट आई है।

यह दर्दनाक दास्तां हैं राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रागपुरा  में रहने वाली 25 साल की दुष्कर्म पीड़िता की, जिस पर उसके साथ रेप करने वाले आरोपी राजेन्द्र यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार शाम 7:30 बजे हमला किया था। आरोपी ने पहले पीड़िता को गोली मारी और फिर गड़ासा लेकर उस पर टूट पड़ा। अंधाधुंध तरीके से वह एक के बाद एक वार करता रहा और दरिंदगी के जख्म जमीन पर पड़ी पीड़िता के शरीर पर छोड़ता गया। आरोपी ने युवती पर तब तक वार किए जब तक उसने उसे मरा हुआ नहीं समझ लिया। इसके वह उसे लहुलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गया। यह हैवानियत प्रागपुरा थाने से 20 मीटर दूर हुई, इसके बाद भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में समय लग गया।

Leave a Reply

Back to top button