रायपुर
सेन्ट्रल जेल में एक कैदी ने गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बंदी का नाम महेंद्र जायसवाल था. बलौदाबाजार का रहने वाला था।
जानकारी केअनुसार, 2018 में बलोदाबाजार से 307 के आरोप में महेंद्र जायसवाल को सेन्ट्रल जेल लाया गया था। बताया जा रहा हैं कि कैदी मानसिक रूप से बीमार था और उसका उपचार जेल के अस्पताल में चल रहा था।आज सुबह कैदी ने अस्पताल के सेल में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मजिस्ट्रेट के आने के बाद षव को फंदे से निकालकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।